साहस संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
लखनऊ। जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जन साहस संस्था लखनऊ कार्यालय द्वारा काशीराम कॉलोनी लौलाई चिनहट में प्राथमिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से काशीराम आवास में निवासरत प्रवासी मजदूरों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच हेतु सहयोग करने के साथ-साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य कैंप में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के परीक्षण और आवश्यक निःशुल्क दवाइयों के वितरण का अलग से व्यवस्था किया गया था। संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी बेहतर तरीके से जानकारी देने का प्रयास किया गया।
स्वास्थ्य कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. राणा फार्मासिस्ट राहुल यादव और लैब टेक्नीशियन सरोज जी शामिल हुए। साथ ही जन साहस संस्था की तरफ से विनोद जी, जिला समन्वयक अशोक जी, रविंद्र शुक्ला जी, फरहीन जी, अनुराधा जी, आशीष जी, अनिल जी, नेहा जी, अनूप कश्यप जी (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय) एवं (राज्य विधिक सलाहकार,जन साहस), राघवेंद्र जी और राज्य समन्वयक आशुतोष जी शामिल होकर अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।