उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरलखनऊ
Noida में पुलिस ने मेवाती गैंग के चार चारों को किया गिरफ्तारी, चोरी की कारें और मोटरसाइकिलें बरामद
नोएडा। नोएडा के फेस- वन थानाक्षेत्र में पुलिस ने बुधवार सुबह को मेवाती गैंग के चार चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की दो कार तथा दो मोटरसाइकिल बरामद कीं। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर सलमान, चांद, राहुल उर्फ सोनू तथा इंसाफ नामक चार चोरों को गिरफ्तार किया है जो मेवात के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की दो कार तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।