उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी
योगी का अखिलेश पर तंज, वे जिन्ना के उपासक है, हम सरदार पटेल के पुजारी हैं
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमलावर हैं। आज एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में बिना नाम लिए अखिलेश पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे जिन्ना के उपासक हैं हम सरदार पटेल के पुजारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ लगातार अखिलेश यादव पर ट्वीट के जरिए हमला कर रहे हैं। कल भी उन्होंने कई ट्वीट कर अखिलेश यादव से सवाल किए थे।