महराजगंज
जंतु विज्ञान की 13व गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 14को
भिटौली/महराजगंज -पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के
बीएससी द्वितीय वर्ष भूतपूर्व एवं संस्थागत तथा बीएससी तृतीय वर्ष जंतुविज्ञान के समस्त छात्र-छात्राओं की जन्तु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 13मार्च दिन सोमवार,तथा बीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर एवं बीए तृतीय वर्ष गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 14मार्च को प्रातः आठ बजे से महाविद्यालय में सम्पन्न होना सुनिश्चित हैं।अतः आप सभी अपने फाइल एवं आधार कार्ड के साथ समय से पूर्व महाविद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उपस्थित नहीं होने पर समस्त जिम्मेदारी आप सभी की होगी।यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे ने दी।