लखनऊ में बोलीं ममता- देशहित के लिए BJP को हराएं और सपा को जिताएं, 3 मार्च को जाएंगी वाराणसी
उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए पहुंची बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यूपी चुनाव में सपा को जीतने और बीजेपी का हराने का आह्वान किया. ममता बनर्जी ने कहा कि भाई अखिलेश ने उत्तर प्रदेश बुलाया है. उसके लिए शुक्रिया अदा करती हूं. अभी रैली नहीं है. बीजेपी की रैली होगी, लेकिन हमारी रैली नहीं होगी. यदि रैली होती तो करोड़ों लोग आ जाते, लेकिन डर के कारण रैली नहीें हो रही है. चुनाव आयोग की बात मान कर चलेंगे. हर चुनाव में एकट्ठा होकर बीजेपी को हराएं और सपा को जीतेएं, तीन मार्च को फिर वाराणसी जाएंगाी. देश को बीजेपी से बचाना है, तो उसको समर्थन करना. यह हमारा हक है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में न केवल बीजेपी हारी है. नारी शक्ति बढ़ा है. कल आप कोलकाता से दिल्ली आ गई, लेकिन दिल्ली के लोग ने कहा कि मौसम खराब है. दिल्ली वालों ने कहा कि मौसम खराब है. बीजेपी वालों के लिए मौसम खराब है. दीदी के आने से बीजेपी का मौसम खराब हो गया है. बीजेपी का झूठ का जहाज यूपी में नहीं उतर पाएगी. दीदी को देखकर बीजेपी को बंगाल की हार याद आ गयी होगी. 10 मार्च के बाद जीत का रसगुल्ला हम सभी मिलकर खाएंगे. आपने तमाम तरह के साजिश का सामना किया और उसके बाद भी ऐतिहासिक जीत दी थी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022
यूपी मेंं कोरोना था, तो यूपी में योगी कर रहे थे चुनाव प्रचार
ममता बनर्जी ने कहा कि हाथरस में क्या हुआ था. उसका जवाब देना होगा. जब कोरोना था, तो योगी बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. पानी में आग लगा दिया. पहले माफी मांगे. फिर वोट मांगे. ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा और किसान आंदोलन में जितने लोगों की मौत हुई है, सभी को नौकरी देने होगी. यह चुनावी घोषणा पत्र में लिखना होगा. पहले माफी मांगनी होगी और फिर वोट मांगनी होगी.