सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन
ख्वाजा एक्सप्रेस
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर आंवला में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा, जिला प्रचारक धर्मेंद्र, प्रधानाचार्य कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर श्रीमती दीपा काला,सुरेश चंद्र द्वारा मां सरस्वती के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने कार्यक्रम की भूमिका रखी और विद्यालय की आचार्या श्रीमती अनीता सिंह ने अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय की उचित ड्रेस, खानपान, भाषा और गृहकार्य को समय से पूर्ण कराने का आग्रह किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दीपा काला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।
सुरेश चंद्र शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया और सबसे पहले मतदान फिर जलपान के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर राजेश्वरी बर्मा , धर्मवीर , विपिन, नन्हेंलाल गंगवार संजीव कांत, विपुल कुमार, रामकरन मिश्र सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।