किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलाना समेत दो गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में रहने वाली किशोरी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलाना समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निकाह के बाद किशोरी गर्भवती हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक कुमार राव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बहराइच के फखरपुर निवासी मौलाना मो. अहमद और खुजौली निवासी मुर्तजा के पिता मुस्ताक अली शामिल हैं। जांच में पता चला कि मुर्तजा ने मौलाना के सहयोग से 15 वर्षीय किशोरी का धर्म परिवर्तन करवाया और जबरदस्ती निकाह किया था।
इसमें मुर्तजा के पिता मुस्ताक ने भी साथ दिया था। उसके कुछ दिन बाद किशोरी गर्भवती हो गई। उम्र कम होने का कारण स्वास्थ्य खराब हो गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किशोरी का चुपके से अंतिम संस्कार भी कर दिया।
जानकारी होने पर किशोरी के चाचा ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए मुर्तजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में मौलाना और मुस्ताक फरार चल रहे थे। उन्हें भी सूचना के आधार पर इलाके से गिरफ्तार किया गया।