मायावती: आपके टैक्स के पैसे से बीजेपी दे रही मुफ्त में राशन, भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज हुआ उत्पीड़न
मिर्जापुर: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती गुरुवार को मिर्जापुर पहुंची. जहां उन्होंने मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के बीएसपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में मायावती ने बीजेपी, कांग्रेस और उनके सहयोगियों पर जमकर हमला बोली. कहा कि, बीजेपी सरकार में पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हुआ है,कांग्रेस आज गलत नीतियों और गलत कार्यो के कारण सत्ता से बाहर है, बीजेपी के मुफ्त राशन के लालच में न आए यह आपके टैक्स से दे रहे है.
बसपा प्रमुख मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के देवरी कला गांव में एक रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी, भदोही लोकसभा प्रत्याशी हरि शंकर सिंह और राबर्ट्सगंज सोनभद्र लोकसभा के प्रत्याशी धनेश्वर गौतम को जनता से जिताने की अपील की. अपने 24 मिनट के संबोधन में मयावती ने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा- कांग्रेस अपने आज गलत नीतियों के कारण सरकार से बाहर है. साथ ही जतिवादी और पूंजीवादी और गलत नीतिओ के कारण बीजेपी केंद्र की सत्ता में वापसी नहीं कर रही है. केंद्र में कांग्रेस की तरह बीजेपी सरकार भी कार्य कर रही है. इनकी सरकार में पूरे प्रदेश के ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हुआ है. बीजेपी सरकार में गरीबी बेरोजगारी बढ़ी है. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और सभी सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकना होगा.
इसके साथ ही मायावती ने यह भी कहा कि, बसपा अकेले चुनाव मजबूती लड़ रही है,टिकट बंटवारे में भी सर्व समाज को उचित भागीदारी दी है.बीजेपी अच्छे दिन दिखाने के वादा हवा हवाई साबित हुआ है. पुंजिपतियो को मालामाल बनाने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ा है. बहुजन समाज पार्टी ने इलेक्ट्रोल बांड से एक भी रुपये का चंदा नहीं लिया. बीजेपी मुफ्त में राशन दे रही है जो आपके टैक्स का दे रही है.इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और सभी सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकना होगा, क्योंकि इस चुनाव में साम दाम दंड भेद सब लगाएंगे, उनसे सावधान रहना होगा.