विधायक ने द कश्मीर फाइल्स को फ्री दिखाने का किया ऐलान, प्रशासन ने सिनेमा हॉल को भेजा नोटिस
उन्नाव में एक सिनेमा घर को लेकर प्रशासन और विधायक के बीच तीखी बातचीत शुरू हो गई है. अग्निशमन विभाग सिनेमाघर को आग से निपटने के लिए सुरक्षित इंतजाम ना होने पर एनओसी नहीं दे रहा है. इसी बात को लेकर विधायक पंकज गुप्ता ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर प्रशासन को तानाशाह बताया. इन दिनों विधायक पंकज गुप्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को निशुल्क सिनेमाघर में चलवा कर लोगों को दिखवा रहे हैं, ऐसे में अग्निशमन विभाग का नोटिस पहुंचने पर विधायक ने फेसबुक पर प्रशासन के खिलाफ पोस्ट तक डाल दी.
एए एन पैलेस (सुंदर सिनेमा) को अग्निशमन विभाग द्वारा नोटिस भेजा गई है. नोटिस में कहा गया है कि नए नियम 17 के अनुसार निर्धारित अन्य सुरक्षा एवं उपबंध पूर्ण नहीं है बिना अन्य सुरक्षा मानक पूरे किए एवं बिना लाइसेंस के सिनेमाघर चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अमूमन देखा जाता है कि सिनेमाघरों में आग तेजी से पकड़ती है इसी के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा नोटिस देकर अवगत कराया गया है.