गाजीपुर में पीएम की जनसभा: मोदी बोले- हक मारने में कांग्रेस को महारत, माफिया के चरणों में बैठ गए सपा के शहजादे
गाजीपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में पार्टी प्रत्याशी पारसनाथ के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर आरक्षण को लेकर हमला बोला. कहा कि ये एससी-एसटी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं. कर्नाटक में इन्होंने मुसलमानों को ओबीसी में रखकर आरक्षण दे दिया. बंगाल में भी यही किया. मुसलमानों और रोहिंग्या को आरक्षण दिया. कहा- जब तक मोदी जिंदा है, आरक्षण छीनने नहीं दूंगा. धर्म के आधार पर खेल खेलने नहीं दूंगा. वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैने गरीब के घर का चूल्हा बुझने नहीं दिया. मुफ्त राशन पर लाखों-करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. किसी गरीब को वह परेशानी न उठानी पड़े जो पहले कां-सपा में उठाई है. कहा- याद करिए, कांग्रेस कैसे सरकारें चलाती थी. छह दशक तक पुल नहीं बना. पुल तब बना जब आपने मुझे अवसर दिया. काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल किया.
सेना के साथ कांग्रेस ने की गद्दरी
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे सेना के वीर जवानों का अपमान किया. वन रैंक वन पेंशन तब लागू हुई जब मोदी आया. कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों के साथ, उनकी तपस्या का कैसे माखौल उडाया था, उनकी आंखों में धूल झोंकी, देखा होगा. कहा कि 2013 में जब पीएम उम्मीदवार हुआ तो पहली रैली हरियाणा में कहा था कि मैं वन रैंक वन पेंशन लागू करुंगा. कांग्रेस वाले घबरा गए, तब 500 करोड़ रुपये डाल दिए. जब आपने अवसर दिया तो मैं चौंक गया कि 21 वीं सदी में इन्होंने कैसे सेना के साथ गद्दारी की थी. आप हैरान होंगे, वन रैंक वन पेंशन लागू करने में अब सवा लाख करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों के खाते में जमा कर दिए गए हैं. 500 करोड़ का ड्रामा. यह अपमान है कि नहीं.
परिवारवादी पार्टियों ने महल बनाए
पीएम मोदी ने कहा कि परिवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते चले गए, लेकिन गांव-गरीब, दलित, वंचित जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जूझते रहे. कहा- 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. पूछा- ये कैसे हुआ तो भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इस पर पीएम ने कहा कि ये मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट की ताकत है. आपके वोट ने मोदी को मजबूत बनाया. इस पुण्य के हकदार आपका एक एक वोट है. कहा- 4 करोड़ लोगों को पीएम आवास, 50 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते, हर घर में बिजली और पानी जल पहुंचा रहे हैं.
इलाज का खर्च अब मोदी उठाएगा
पीएम ने कहा कि आज गरीब के पास इलाज को लिए आयुष्मान कार्ड है. मैं गरीबी से निकला हूं, गरीबी को जीया हूं. आज भी कोई गरीब मां बीमार हो जाती है तो परिवार में किसी को पता नहीं चलने देती कि वह पीड़ा सह रही है. क्योंकि मां के मन में एक भाव रहता है कि अगर पता चलेगा तो बच्चे अस्पताल ले जाएंगे, इलाज में कर्ज आ जाएगा. मेरे देश की कोटि कोटि माताएं बीमारी सहती रहीं, लेकिन अगर मेरी माताओं को बीमारी सहनी है तो इस बेटे का दिल्ली में बैठने का क्या मतलब. इसलिए आपके इस बेटे ने तय किया कि अब गरीब की बीमारी में इलाज की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा. कहा- मैं एक और गारंटी लेकर आया हूं. तय किया है कि आपके परिवार में जो 70 साल की आयु के बुजुर्ग हैं, उनके इलाज की जिम्मेदारी अब मोदी उठाएगा.
माफिया को पाला पोसा, चरणों में बैठ गए
पीएम ने सपा पर जमकर हमला बोला. कहा सपा के दौर में यूपी में माफिया लाल बत्ती में घूमते थे. खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे. दंगे यूपी की पहचान थे. हर महीने दो से तीन दंगे होते थे. इसका नुकसान दुकानदारों, कारोबारियों को होता था. अब योगी सरकार में दंगे भी बंद, दंगाई भी बंद. वोट के लिए सत्ता के लिए सपा-कांग्रेस वाले कुछ भी कर सकते हैं. सपा के शहजादे माफिया के चरणों में बैठ गए. सपा ने माफिया को टिकट दिया, पाला पोसा.
इंडी वाले सांप्रदायिक, जातिवादी
पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं, उन सबमें कुछ अवगुण कॉमन हैं. एक तो सभी घोर सांप्रदायिक हैं, दूसरे घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं. इन्होंने दलितों को आगे बढ़ने से रोका. बताइए बाबा साहेब को किसने चुनाव हरवाया. भारत रत्न नहीं मिलने दे रहे थे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ के खिलाफ थे. ये दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीनकर दूसरों को देंगे. सबका आरक्षण छीनने केलिए प्लान किया. कर्नाटक मे रातों रात मुसलमानों को ओबीसी बना दिया, आरक्षण दे दिया. बंगाल में सभी आरक्षण मुसलमानों और रोहिंग्या को दिया है. ये सभी आरक्षण की लूट में एक साथ हैं. इनके साथ कौन लड़ रहा है. ये मोदी लड़ रहा है. जबतक मोदी जिंदा है, आरझण छीनने नहीं दूंगा. धर्म के आधार पर खेल खेलने नहीं दूंगा. वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है.
सम्मान चाही कि माफिया की धौंस
कहा कि सपा वाले राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ताला लगवाने का प्लान कर रहे हैं. कहते हैं, 370 फिर से लाएंगे, यानी कांग्रेस फिर से आतंकवाद लाएंगे. कहा- गाजीपुर के हर व्यक्ति को गर्व होता है कि गाजीपुर का बेटा आज कश्मीर की कमान संभला रहा है. अब कश्मीर में भी लोग गाजीपुर का नाम जान गए हैं. अब गाजीपुर मे हर कोई कह रहा है कि काम तो बहुत भइल बा, अब कमवा दिखाई पड़त बा. सम्मान चाही कि माफिया की धौंस चाही. इसके साथ ही पीएम ने गाजीपुर में हुए विकास कार्य गिनाए.