IIT BHU में छेड़खानी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा आरोप- मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े, लंका थाना प्रभारी लाइन हाजिर
वाराणसीः IIT-BHU की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ चुका है. जहां एक और 2500 से अधिक छात्रों ने पूरे दिन कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर पूरे शहर की पुलिस बीएचयू में ही खड़ी रही. वहीं इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. ऐसे में वाराणसी पुलिस पर उन आरोपियों को पकड़ने का दबाव और बढ़ गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांगें माननी पड़ी हैं. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लंका SHO अश्वनी पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएमओ की ओर से इस मामले को लेकर पल-पल की जानकारी ली गई. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि अब IIT-BHU और BHU के बीच एक बाउंड्री वॉल बनेगी. वहीं, छात्रों का धरना प्रदर्शन बीती देर रात खत्म हो गया. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इस वजह से मामले में लीपापोती की जा रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आरोप, मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यह प्रधानमंत्रीजी का संसदीय क्षेत्र है. बीएचयू आईआईटी बहुत ही प्रतिष्ठित संस्था है. वह बोले कि संस्थान के जो डायरेक्टर हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है वह पूरी तरह से और अकर्मण्य है. वह छात्र-छात्राओं से नहीं मिलते हैं, जब छात्र मिलने जाते हैं तो उन्हें पिटवाया जाता है. प्रोक्टोरियल बोर्ड कोई भी सहयोग नहीं करता है. मोदीजी की सरकार केंद्र में है, तत्काल ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मोदी जीने एक स्लोगन दिया था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, आप देख लीजिए उनके संसदीय क्षेत्र के संस्थान में क्या हो रहा है. बच्ची के साथ जिस तरह की घटना हुई है उसकी निंदा करते हैं. अजय राय ने कहा जहां तक मुझे जानकारी है जो मनचले हैं वह सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. शायद यही वजह है कि कैमरा बंद व खराब दिखाया जा रहा है. मामले में लीपापोती की जा रही है. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है.