उत्तर प्रदेशमुरादाबादराज्य
मुरादाबाद : पहली बार मुस्लिम बूथ एजेंट की लगाई गई ड्यूटी, महिलाओं का नकाब हटवाकर कर रहीं आईडी से मिलान
मुरादाबाद। बुर्के में वोट डालने के लिए आने वाली मुस्लिम महिला मतदाताओं की जांच के लिए मुस्लिम बूथ एजेंट की ड्यूटी लगाई गई है। ये पहली बार हो रहा है जब मुस्लिम महिला मतदाताओं की पहचान के लिए मुस्लिम एजेंट की ड्यूटी लगाई है। मुरादाबाद लोकसभा के सभी बूथों पर मुस्लिम महिला एजेंट की तैनाती की गई है। ये पहल चुनाव आयोग की तरफ से की गई है।
पोलिंग बूथ पर तैनात मुस्लिम महिला बूथ एजेंट मतदान करने आई महिलाओं की पहचान के लिए नकाब हटवाकर आईडी से मिलान कर रही हैं। इन मुस्लिम महिला एजेंट की तैनाती ब्लॉक स्तर पर बने बूथों पर की गई है। बूथ एजेंट लाइका कौसर ने बताया की अभी तक किसी फर्जी वोटिंग की बात सामने नहीं आई है। मुस्लिम महिलाओं की वोटर आईडी से पहचान/मिलान करने के बाद वोटिंग करवाई जा रही है।