इलाज में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
लखनऊ। राजधानी के पारा क्षेत्र के मोहान रोड स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पति ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
पुलिस ने जांच के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है। पारा के सरोसा-भरोसा के रहने वाले राहुल उर्फ छोटू की पत्नी रिंकी (25) गर्भवती थी। गत बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति मोहान रोड स्थित खुशहालगंज के एनएस हॉस्पिटल ले गया था।
पति के मुताबिक अस्पताल की डॉ. शीला गौतम ने जांच पड़ताल किया। डॉक्टर ने प्रसव का समय होने की बात कही। डॉक्टर ने सामान्य प्रसग किए जाने की बात कह कर गर्भवती को ओटी में ले गई। वहां पर इंजेक्शन लगाए, लेकिन प्रसव नहीं हुआ। इसके बाद महिला परिजन ओटी में गई तो देखा वहां पर डॉक्टर बिना ग्लब्स पहने प्रसव कराने की कोशिश कर रहे थे।
कुछ ही देर बाद महिला डॉक्टर ने हालत गंभीर बताकर उसे क्वीनमेरी रेफर कर दिया। जहां रास्ते में महिला जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच पड़ताल बाद पाया कि महिला की बच्चेदानी फट गई थी। इससे उसकी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल स्टॉफ ने परिजनों से मारपीट किया। पुलिस ने शिकायत पत्र पर सीएमओ को जांच के लिए लिखा है। इंस्पेक्टर का कहना है सीएमओ आफिस से जांच रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई होगी।