लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को पूछ रहे मुहम्मद अनवर
- कहा- अभी तक विकास के नाम पर ठगी गयी जनता
- निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में देखने को मिल रहा जनसमर्थन
औरैया (यूपी)। जिले में कस्बा फफूँद नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के युवा प्रत्याशी मुहम्मद अनवर लगातार संपर्क कर लोगों से उनके वार्ड की समस्याओं के बारे में पूछ रहे हैं।मुहम्मद अनवर ने बताया कि वह जनसम्पर्क के दौरान नगर पंचायत में अधूरे पड़े विकास कार्यों व समस्याओं से जूझ रहे सभी वर्गों के युवा, बुजुर्ग व महिलाओं से नगर व वार्डों की जरूरत और समस्याओं के बारे में पूछ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी से पहले से लेकर अब तक कस्बे को नगर पंचायत बने 80 वर्ष से ज्यादा बीतने के बाद भी विकास के नाम पर केवल खोखली राजनीति हुई है।कस्बे में आने वाली तहसील हो या सीएचसी अस्पताल हो कस्बेवासियों को उनकी मूलभूत सुविधाओं में से कुछ नहीं मिला।हर बार जाति व धर्म के नाम पर और पैसे के बल पर जीतने वाले प्रत्याशी कस्बेवासियों से कोरे वादे कर सब भूल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि वह कस्बे में मूलभूत सुविधाओं और कस्बेवासियों की जरूरतों पर ध्यान देंगे।कस्बे में सीएचसी, रोडवेज बस अड्डा, सुरक्षा हेतु प्रमुख तिराहों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे।जरूरतमंदों को कालोनी और वृद्धावस्था पेंशन दिलवाएंगे।निर्दलीय युवा प्रत्याशी मुहम्मद अनवर ने इस दौरान भराव, तरीन, कटरा मनेपुर, ऊंचा टीला व तिवारियान आदि में संपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने बाबा का पुरवा मुहल्ला में नुक्कड़ सभा भी की और लोगों से सितारा चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील की।जिसमें उन्हें जमकर जन समर्थन भी मिला।इस दौरान उनके साथ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सत्तार कुरैशी, अफ़ज़ाल खान, नदीम खान, इकबाल चौधरी, मुहम्मद मंगेश खान व पूर्व प्रवक्ता सैय्यद सुल्तान अहमद आदि समर्थकों ने भी लोगों से युवा प्रत्याशी के समर्थन की अपील की।