कन्हैया लाल हत्याकांड पर मुस्लिम धर्मगुरु, राजनेता बोले-हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया
मुनव्वर राना ने कहा कि देश का मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी को सुनता है उन पर भरोसा करते है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस घटना पर हस्तक्षेप करना चाहिए।
लखनऊ: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार की शाम बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Ex. BJP National Spokesperson Nupur Sharma) के समर्थक कन्हैया लाल की निर्मम हत्या (Kanhaiya Lal Murder) कर दी गई। इस घटना के बाद राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल खड़े हो रहे है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित देश के अन्य हिस्सों में लोग प्रदर्शन कर अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है। उदयपुर में हुई इस बर्बरता पर मुस्लिम राजनेताओं और धर्मगुरुओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े शब्दों में इस घटना की निन्दा की है।
प्रधानमंत्री को करना चाहिए हस्तक्षेप
यूपी के रायबरेली के रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कन्हैया लाल की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना रुकनी चाहिए। राना में आगे कहा कि देश का मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी को सुनता है उन पर भरोसा करता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस घटना पर हस्तक्षेप करना चाहिए।
कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नही
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उदयपुर में जो कुछ भी हुआ उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। कानून को अपने हाथों में लेने का अधिकार किसी को नही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि नुपूर शर्मा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। 2/3
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 28, 2022
यह भी पढ़ें–राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में यूपी का रोल सबसे महत्वपूर्ण, जानिए कैसे?
मुहम्मद साहब का इतिहास जरूर पढ़े
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि इस्लाम धर्म में हिंसा की कोई जगह नही है। उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर हिंसा करने वालों को मुहम्मद साहब का इतिहास जरूर पढ़ना चाहिए, जिन्होंने दुश्मन को भी गले लगाने की सीख दी है।
पैगंबर ने दुश्मनों को माफ करना सिखाया
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना राशिद फिरंगी ने उदयपुर की घटना पर लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है। मौलाना ने कहा कि पैगंबर साहब ने अपने बड़े से बड़े दुश्मन को माफ करना सिखाया है। इस तरह की घटना से समाज और देश पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा मौलाना राशिद ने कहा की अपराधियों को इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
[follow id=”rajneeshksaxena” count=”true” ]