जौनपुर : शाही ईदगाह में मुल्क के अमन चैन की दुआ के साथ नमाज हुआ सकुशल संपन्न
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोतवाली क्षेत्र के मछली शहर पड़ाव स्थित ऐतिहासिक शाही ईदगाह में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज हजरत मौलाना अबुल जाहिद सिद्दीकी ने अता कराई और मुल्क में अमन चैन कायम रहे के साथ ही तरक्की की दुआ की।
इस मौके पर अपने खुत्बे में उन्होंने कहा कि यह कुर्बानी सिर्फ जानवर मात्र को कुर्बान करने की एक परंपरा नहीं है बल्कि हमको इस दुनिया में अगर मुसलमान बनकर रहना है तो अपनी हर उस चीज को कुर्बान करना पड़ेगा जिसकी वजह से दूसरों को नुकसान पहुंचे। उन्होंने बताया कि तक्कबुर, घमंड, दिखावा, छल कपट इन सब से दूर रहकर ही एक मुसलमान ,मुसलमान बन सकता है, हमको अपने पड़ोसियों के साथ ,समाज के सभी वर्गों के साथ और अपने देश के प्रति वफादार रहकर ही हम सबसे बड़ी कुर्बानी पेश कर सकते हैं।
वहीं मौलाना अफाक ने बताया कि कुरबानी हजरत इब्राहिम व हजरत इस्माइल अलैह सलाम की याद में की जाती है। ईदगाह में नमाज अपने निश्चित समय 8:15 पर हुई जहां हजारों लोगों ने नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी। ईद-उल-अजहा की नमाज के मद्दे नजर प्रशासन अलर्ट रहकर, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। नमाज़ पढ़कर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।
वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने नमाज से पूर्व ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वहीं बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव, सपा नेता श्रवण जयसवाल सहित एडीएम ,एसडीएम ने सभी को गले मिलकर ईद की दी बधाई। इस मौके पर कमेटी के मेंबर मोहम्मद शोएब खान, नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक, हाजी इमरान आदि मौजूद रहे।
जौनपुर नगर के सिया जमात के लोगों ने सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में ईद उल अजहा की नमाज अता की यहां पर मौलाना महमूद उल हसन ने नमाज अता कराई इस अवसर पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। पूरे जिले शाहगंज, खेतासराय, गुरैनी बदलापुर, मछलीशहर, मडियाहू, केराकत और जफराबाद में ईद उल अजहा की नमाज परंपरा अनुसार अता की गई और सभी अपने मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की।