
लखनऊ। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री आरएन गर्ग के नेतृत्व में मंगलवार को लखनऊ जं स्टेशन परिसर पर गार्ड लाबी, पार्सल आफिस, सीटीआई आफिस, स्टेशन अधिक्षक, बुकिंग आफिस, टीएल/एसी आफिस, पावर आफिस, केविन आफिस, कैरेज पासिंग आफिस, पावर आफिस में जाकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों से मिलकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और नये वर्ष के कलेण्डर रेल कर्मचारियों को बांटने का कार्य किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से शाखा आउट डोर के सभी पदाधिकारी संजीव चौधरी, राजन सक्सेना, नैयर अहमद, पीके सिंह, राजेश सिंह, अरुण पटेल, सुनील यादव, अमित पाल, विजेंद्र भारती, महेश सिंह शाखा आउट डोर शाखा मंत्री एके रावत, शाखा अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, यूपी सिंह, भईया लाल, शानदार हुसैन, सरोज कुमार, युवा शाखा मंत्री प्रिया पुरवार,युवा मंडल मीडिया प्रभारी मो. नसीम इत्यादि लोग मौजूद रहे।