बाराबंकी: आम आदमी पर भारी पड़ रही बिजली विभाग की लापरवाही
बाराबंकी। भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ रही है। दरियाबाद में एक ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह से जला पड़ा है। दर्जनों घरों की बिजली गुल है। सुबेहा क्षेत्र के लगभग दो सौ गांवों में पिछले 15 घंटे से बिजली सप्लाई बाधित हैं। विभाग आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ऐसे में जले हुए ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए अब जनता आंदोलन के लिए तैयार हो रही है।
बता दें कि एक सप्ताह से जले ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर विद्युत विभाग संज्ञान नहीं ले रहा। जले ट्रांसफॉर्मर से आधा दर्जन घरों की बत्ती गुल है। दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर एक सप्ताह से वीआईपी ईट भट्ठे के पास लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व जल गया था। विद्युत उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत सम्बंधित से की थी। राहुल, मनोज, शत्रोहन और अवधेश ने बताया की एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जला है। विभाग जले ट्रांसफार्मर को बदलने की कोई कवायद नही कर रहा है। जिससे भीषण गर्मी में जीना दुस्वार है। वहीं तारो की चपेट में पेड़ो की डालियां आने से चिंगारी निकलती रहती है। जेई राज मौर्य ने बताया आज नया ट्रांसफार्मर रखवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।