रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व कौशल किशोर का नामांकन, 2 किमी के रोड शो के बाद पहुंचे कलेक्ट्रेट
लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने आज नामांकन किया. 100 से अधिक स्थानों से होकर 2 किमी लंबा रोड शो निकाला गया. बीजेपी के प्रदेश में मुख्यालय से शुरू हुए रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. दोनों ही नेता तीसरी बार संसदीय सीट के लिए आज नामांकन किया. रक्षा मंत्री लखनऊ के लिए और कौशल किशोर मोहनलालगंज के लिए नामांकन किया. नामांकन से पूर्व रक्षामंत्री ने एक मंदिर में विधि-विधान से पूजा भी की. वहीं अमेठी में स्मृति ईरानी भी आज नामांकन करेंगी. इस दौरान एमपी के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार रात लखनऊ पहुंच चुके हैं. इसके पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित बैठक में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के उपस्थित पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया. महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय, लखनऊ भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लोकसभा चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा ने नामांकन को यादगार बनाने के लिए कार्ययोजना साझा की.
बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि 29 अप्रैल को राजनाथ सिंह के नामांकन को यादगार बनाना है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीजेपी की एक बैठक में कहा कि भाजपा सभी की पार्टी है. कोई भी व्यक्ति बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. चुनाव में विपक्ष से कहीं भी टक्कर नहीं है, लेकिन लखनऊ लोकसभा को देश की सबसे बड़ी जीत में लाना है. इस लक्ष्य के साथ नामांकन को भी भव्य और यादगार बनाना है. ब्रजेश पाठक ने सभी समाज के प्रतिनिधियों, विधानसभा के संयोजकों, मंडल अध्यक्षों, मोर्चों के अध्यक्षों और प्रकोष्ठ विभाग के संयोजकों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता की और नामांकन के दिन बड़ी संख्या लेकर आने के लिए कार्य योजना सुनिश्चित की.
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि नामांकन के दिन मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्ष एवं समिति पदाधिकारियों को बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे. अपने मंडल से जुलूस निकालकर प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. बड़ी संख्या में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन लखनऊ महानगर में चल रहा है. परिवार पर्ची वितरण का काम जोरों से किया जा रहा है. कार्यकर्ता परिवार मुखिया को पर्ची देकर सांसद राजनाथ सिंह के विकास कार्यों का पत्रक वितरित कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी मतदान पर्ची में लगाई गई है. मतदान वाले दिन मतदान स्थान पर हर एक बूथ पर दो व्यक्ति लगाकर जिम्मेदारी तय की जाएगी. मतदान स्थल पर वोट प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी हर एक कार्यकर्ता की है.
प्रदेश महामंत्री अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही है जो पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है. पूरा विपक्ष भाजपा की कार्यशैली से पस्त है. हर वर्ग, संगठन के लोग जो वोट देना चाहता है, उनसे संपर्क करना है. समाज में रहने वाले हर जाति व वर्ग के लोग भाजपा के पक्ष में हैं, लेकिन चुनाव के समय हर मतदाता चाहता है कि पार्टी वाले वोट मांगने आए और वह व्यक्तिगत रूप से अपनी बात और राय उनके समक्ष रख सके. इसलिए कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए. हमको हर घर जाना है और परिवार पर्ची और वोटर पर्ची पहुंचा कर पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए आग्रह करना है.
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम में सबसे आगे एक और रथ चलेगा. जिसमें वरिष्ठ जनप्रतिनिधी और पदाधिकारी माइक पर जुलूस को संबोधित करते हुए चलेंगे. बैठक में पूर्व सांसद अशोक बाजपेई, लोकसभा चुनाव सहसंयोजक पुष्कर शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, उपविजेता रजनीश गुप्ता, नानक चंद लखवानी, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, शैलेंद्र अटल, सुधीर हलवासिया मानसिंह त्रिलोक अधिकारी, अभिषेक खरे घनश्याम अग्रवाल,अनुराग साहू सहित लखनऊ महानगर पदाधिकारी, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे.
अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज तीसरी बार नामांकन करेंगी. नामांकन के पूर्व स्मृति ईरानी ने अयोध्या में रामलला के साथ संसदीय क्षेत्र के पौराणिक देवी मंदिरों में भी दर्शन किया. स्मृति ईरानी के नामांकन में एमपी के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. नामांकन के पूर्व रोड शो का आयोजन किया जाएगा.