अब एकेटीयू में प्रतिदिन सुबह कराया जाएगा योगासन
नौवें विश्व योग दिवस के मौके पर बुधवार को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में योग का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योगासनों को किया। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित योग के दौरान परिसर स्थित पं0 अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय सभागार में योगसारथी ऑरोगेनिका इंडिया के अमित त्रिपाठी और योग प्रशिक्षक राहुल कुमार ने योग के विभिन्न आसनों को कराया।
इस दौरान ताड़ासन, तिर्यक तादासन, कटि चक्रासन, वीरभद्रासन, सूर्य नमस्कार, मंदूकासन, मरजार्यसन, पर्वतासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन सहित अन्य आसन कराये। वहीं प्राणायाम के तहत भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी आदि प्राणायाम कराया गया। जीवन में हंसी की महत्ता को समझाते हुए सभी को हंसाया भी गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड से आये योगगुरू दर्शन सिंह हिंदुस्तानी ने इस मौके पर योग के विभिन्न आयामों और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया। इस मौके पर कुलसचिव जीपी सिंह ने कहा कि योग केवल एक दिन करने की बजाय इसे हमें नियमित रूप से करना चाहिए। साथ ही बताया कि विश्वविद्यालय में अब रोजाना अधिकारियों, शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के लिए योगाभ्यास होगा।
इसके पहले दीप प्रज्ज्वलन से योग दिवस की शुरूआत हुई। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो0 मनीष गौड़, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राजीव कुमार, डीन डीएसडब्ल्यू प्रो0 ओपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।