रायबरेली: सेवा विस्तार को लेकर एनआरएचएम कोविड संविदा कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली। एनआरएचएम द्वारा संविदा पर भर्ती किए गए कोविड कर्मचारियों ने सेवा विस्तार को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा है। कर्मचारियों का कहना है कि एनआरएचएम निदेशक ने आगे सेवा विस्तार देने से मना कर दिया है । जिससे कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में डूब गया है।
सोमवार को एनआरएचएम के कोविड कर्मचारियों में ओटी टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, स्वीपर, ट्रामा केयर टेक्नीशियन कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी भर्ती अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर एनआरएचएम में आउट सोर्सिंग द्वारा की गई थी।
एनआरएचएम के निदेशक ने पत्र जारी करके कहा है कि जून माह के अंतिम बार इन कर्मचारियों का सेवा विस्तार किया जा रहा है। इसके बाद सेवा को विस्तार नहीं दिया गया। कोविड कर्मचारियों का कहना है कि आगे सेवा विस्तार न दिए जाने की दशा में सभी कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे, और उनके सामने जीविका का संकट पैदा हो जायेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि उनका चयन स्थापित प्रक्रिया के तहत हुआ है। विषम परिस्थिति में उन लोगों ने काम किया है। सभी कर्मचारी अपने कार्य में दक्ष हो गए है। अब उन्हे सेवा से बाहर करना अन्याय है। कर्मचारियों ने अपना भविष्य संरक्षित करने की गुहार लगाई है।