सीतापुर: IGRS की शिकायतों के निस्तारण में नम्बर वन सीतापुर पुलिस
सीतापुर। आम जनमानस की सहुलियत के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित आइजी आरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों के निस्तारण में सीतापुर के 10 थानों को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्वक सिकायतो॑ के निस्तारण करने में हासिल हुई है।
जिसमें शिकायत कर्ता से पुलिस कर्मियों द्वारा फीड बैक लेकर उनके संतुष्ट होने पर आख्या लगाई गई है। इसके अलावा डिफाल्टर और श्रेणी का ध्यान रखा गया जिसके चलते सीतापुर के 10 थानों को शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए यूपी में नंबर वन रैंक हासिल की है।
इन थानों ने हासिल की नंबर वन रैंक
थाना अटरिया थाना तम्बौर थाना तालगांव थाना कमलापुर थाना नैमिषारण्य महिला थाना थाना महोली थाना मानपुर थाना मिश्रिख थाना सदना ने सौ प्रतिशत रैंक प्राप्त की इसके अलावा थाना इमलिया सुल्तानपुर थाना रामकोट थाना रामपुर कला ने 97,78 प्वाइंट रैंक प्राप्त की। इससे पहले भी आठ थानेदारों को पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के द्वारा थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।