चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के बलरामपुर चिकित्सालय इकाई के पदाधिकारियों ने ली शपथ
लखनऊ। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के बलरामपुर चिकित्सालय इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में उपस्थित महासंघ के अध्यक्ष राम राज दुबे ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समारोह में कर्मचारियों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान बलरामपुर इकाई के अध्यक्ष चुने गये पवन कुमार ने साफ तौर पर कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के लिए हमसभी को एक जुट रहते हुये संघर्ष करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले पहल मैं स्वयं शुरू करूंगा।
समारोह में मौजूद फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि वर्तमान समय में चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती नहीं हो रही है और न ही नये पद सृजित हो रहे हैं। ज्यादातर पदों पर आउटसोर्सिंग या फिर संविदा के साथी काम कर रहे हैं। जो आज असंगठित होने के कारण संघर्ष कर रहे हैं। संगठन को उन असंगठित कर्मचारियों के हितो की लड़ाई भी लड़नी पड़ेगी। इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक, सीएमएस, एमएस, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के बलरामपुर चिकित्सालय इकाई के मंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सियाराम, संगठन मंत्री मनोज कुमार, एडिटर धर्मेंद्र भारती समेत अन्य संगठनों के अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे।