शोषित समाज पार्टी का एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न
लखनऊ। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का एक दिवसीय विशेष अधिवेशन गुरुवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह शहीद स्मारक के पास में आयोजित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर भैयाजी ने की तथा संचालन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अतर सिंह पाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रामबख्श सिंह वर्मा पूर्व सांसद उपस्थित हुए। प्रोफेसर मो. सुलेमान राष्ट्रीय अध्यक्ष इण्डियन नेशनल लीग, डॉ. अनीस अंसारी पूर्व आईएएस ,बीडी नकबी पूर्व जिला जज, शिवप्रसाद यादव पूर्व विधायक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन सुखाय पार्टी उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर भैयाजी ने भाषण में कहा कि गत दिवस कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार आज का यह अधिवेशन हो रहा है। इस आयोजन में कुछ प्रभावशाली लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने का मौका आप लोगो की सहमति एवं समर्थन के द्वारा दिया जायेगा। साथ ही संविधान में संशोधन के भी कुछ प्रस्ताव आपके समक्ष प्रस्तुत किए जायेगें। जिन पर चर्चा के बाद आपकी सहमति एवं समर्थन के द्वारा उनको भी पारित करने की कार्रवाई होगी।
कार्यकारिणी की सहमति के आधार पर पांच सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन कर दिया गया है। जिसमें प्रमोद कुमार पाल एड., कन्हैयालाल, श्यामलाल, केपी सिंह व राजवीर सिंह प्रजापति निर्वाचन समिति ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन को पर्यवेक्षक के रूप में एमपी सिंह रौतेला को मनोनीत किया है। मैं चाहूँगा कि संचालनकत्र्ता निर्वाचन समिति का आहवान करें तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन का कार्य निर्वाचन समिति एवं पर्यवेक्षक की देखरेख में शुरू कराया जाये। दिलीप कुमार चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसी तरह अन्य पदाधिकारियों/ कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।