उत्तर प्रदेशलखनऊ
एसजीपीजीआई में जल्द शुरू होगा ऑर्थोपेडिक्स विभाग, इमरजेंसी के अलावा विभाग में दिखा सकेंगे मरीज
लखनऊ: पीजीआई में जल्द ही हड्डी रोग विभाग शुरू होने जा रहा है. इससे हड्डी की सामान्य बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा. वर्तमान में पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में ऑर्थोपेडिक्स सर्जन तो है, लेकिन सिर्फ ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों की ही सर्जरी करते हैं. जबकि हड्डी रोग के बाकी मरीजों को इलाज के लिए केजीएमयू या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. इसे देखते हुए अकैडमिक काउंसिल ने ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी विभाग के गठन को मंजूरी दी है. इससे केजीएमयू सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों का दबाव भी कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है.