ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की 10 उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट, इस एक सीट पर हिंदू प्रत्याशी पर लगाया दांव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 10 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की 14वीं लिस्ट जारी की गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से जारी की गई लिस्ट में 10 सीटों में से एक पर हिंदू प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है, वहीं 9 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार हैं. AIMIM ने जिन 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें मुबारकपुर, वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, शाहगंज, मुनर्गा बादशाहपुर, जहूराबाद, मुगलसराय शामिल है.
ओवैसी (Adaduddin Owaisi) की पार्टी ने मुबारकपुर सीट पर शाह आलम, सगड़ी से निसार अहमद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी ने वाराणसी साउथ से परवेज कादिर खान, वाराणसी नॉर्थ से हरीश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. जौनपुर की शाहगंज सीट से AIMIM की टिकट पर एडवोकेट नायब अहमद और मुनर्गा बादशाहपुर से रमजान अली चुनाव लड़ रहे हैं. चंदौली की मुगलसराय सीट से आबिद अली और गाजीपुर की जहूराबाद सीट से शौकत अली पार्टी के उम्मीदवार हैं. वहीं मिर्जापुर से बदरुद्दीन हाशमी और बलिया की सदर सीट से मोहम्मद शमीम खान चुनावी मैदान में होंगे
ये हैं AIMIM के 10 उम्मीदवार
क्रम संख्या | विधानसभा सीट | प्रत्याशी |
1 | मुबारकपुर सीट | शाह आलम |
2 | वाराणसी नॉर्थ | हरीश मिश्रा |
3 | वाराणसी साउथ | परवेज कादिर खान |
4 | सगड़ी | निसार अहमद |
5 | शाहगंज | एडवोकेट नायब अहमद |
6 | मुनर्गा बादशाहपुर | रमजान अली |
7 | जहूराबाद | शौकत अली |
8 | मुगलसराय | आबिद अली |
9 | मिर्जापुर | बदरुद्दीन हाशमी |
10 | बलिया सदर | मोहम्मद शमीम खान |
इस सीट पर हिंदू प्रत्याशी पर खेला दांव
खास बात ये है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने वाराणसी नॉर्थ से हिंदू उम्मीदवार हरीश मिश्रा पर दांव खेला है. वहीं बाकी सभी 9 सीटों पर पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को ही मौका दिया है. बता दें कि हैदराबाद से सांसद ओवैसी यूपी में अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. यही वजह है कि दूसरे दलों के साथ AIMIM भी पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में है. ओवैसी लगातार राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह इस दौरान सत्ताधारी दल के साथ ही सपा और बसपा पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं.
आज 9 जिलों की 55 सीटों पर हुई वोटिंग
यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. सोमवार तक दो चरणों के चुनाव संपनन्न हो चुके हैं. अब पांच चरण बाकी रह गए हैं. राज्य में आज दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी. इस दौरान 9 जिलों की 55 सीटों पर आज वोट डाले गए. खास बात ये है कि आज जिन 55 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें 25 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार निर्णायक भूमिका में है.