PM मोदी आज बिजनौर में करेंगे पहली फिजिकल चुनावी रैली, 3 जिले की 18 सीटों को साधने का प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में यूपी चुनाव को लेकर अपनी पहली फिजिकल रैली को संबोधित करेंगे. वह दूसरे चरण में बिजनौर से तीन जिलों के 21 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की “जन चौपाल” एक हाइब्रिड रैली होगी, जिसमें 1,000 लोग मौजूद होंगे और बाकी लोग लाइव टेलीकास्ट के जरिए वर्चुअल तरीके से रैली देख सकेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर मंच पर मौजूद रहेंगे. इस हाइब्रिड रैली के जरिए तीन जिलों की 18 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के 6,892 बूथों पर रैली का लाइव प्रसारण होगा. पार्टी के सूत्रों का मानना है कि पीएम की शारीरिक रैली में आमंत्रित लोगों में प्रभावी मतदाता भी शामिल होंगे.
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार उद्देश्यों के लिए सामूहिक सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है और राज्य की कोविड स्थिति के आधार पर एक सीमित सभा की अनुमति दी है. पार्टियां चुनाव आयोग के प्रतिबंधों का पालन करते हुए अधिकतम मतदाताओं तक पहुंचने का तरीका ढूंढ रही हैं.
PM ने पहले की थी वर्चुअल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल तरीके से जन चौपाल को संबोधित किया. मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को उन्होंने संबोधित किया. पीएम ने कहा कि यूपी के लोगों ने तय कर लिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर राजनीति नहीं मिल सकती. पहले की सरकारों को सिर्फ यूपी को लूटने से मतलब होता था.
पीएम ने कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि लोगों को रास्ते में रोककर लूट लिया जाता था. बीच हाइवे पर महिलाओं और बेटियों के साथ जो होता था उससे बुलंदशहर के लोग वाकिफ हैं. उस समय उत्तर प्रदेश में घरों और दुकानों पर दबंग कब्जा कर लेते थे. लोग अपने ही घरों से पलायन करने के लिए मजबूर थे. पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी सरकारों के लिए सत्ता शासन का माध्यम था. जबकि हमारे लिए यह जनता की सेवा का माध्यम है. हम लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. हमारी सरकार गांव, गरीब को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.