ग्रेटर नोएडा के कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मौस ही निकला हत्यारा
ग्रेटर नोएडा के कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस मर्डर में उसके रिश्तेदार का ही हाथ है। पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के रेस्टोरेंट व्यापारी कृष्ण शर्मा के 15 वर्षीय बेटे कुनाल की हत्या करने के बाद आरोपी शव को 2 दिन तक कार की डिग्गी में लेकर घूमते रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या करने के बाद ट्रॉली बैग में कुणाल का शव रखा गया था।
शव को 2 दिन तक लेकर घूमते रहे आरोपी
ज्वाइंट सीपी बब्लू कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक आरोपी मनोज शर्मा मृतक कुणाल का मौसा है। 1 मई को होटल के बाहर से कुणाल का अपहरण किया गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया। आरोपी शव को 2 दिन तक कार की डिग्गी में लेकर घूमते रहे। अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान डाढ़ा गांव निवासी कुणाल भाटी, बुलंदशहर के अगौता गांव निवासी हिमांशु चौधरी और मनोज शर्मा के रूप में हुई है। घटना में हिमांशु और मनोज शर्मा मास्टरमाइंड हैं। घटना में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
पैसे और होटल बना हत्या का कारण
पुलिस ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने कुणाल के पिता से 2 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे देने से बचने के लिए उसने इस घटना की योजना बनाई। वहीं, दूसरे आरोपी मनोज ने कुणाल की हत्या के बाद उसके होटल को हड़पने की साजिश की थी। आरोपी हिमांशु ने मनोज और अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बता दें कि पुलिस को 5 दिन बाद बुलंदशहर की नहर में कुणाल का शव मिला था।