प्रयागराज
ससुराल पक्ष की मारपीट से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, मौत
लालापुर/ प्रयागराज
क्षेत्र के मंदुरी गांव में सोमवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
लालापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी गांव निवासी इंदर भारतीय उम्र (33) पुत्र मोहन भारतीय गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करके अपनी जीविका चलाता था अभी कुछ दिनों पूर्व ही वह गुजरात से घर आया था। बताया जाता है कि दो तीन दिन पूर्व उसके घर पहुंचे ससुराली जनों से उसका विवाद हुआ था । जिसमे उसके ससुराल के उसे मार पीट कर उसकी पत्नी को मायके लेकर चले गए थे । जिसके बाद से इंदर बहुत दुखी रहने लगा था । सोमवार के दिन वह खेतो की रखवाली आवारा पशुओं से करने के लिए गया था । देर रात घर पहुंचा और कमरे में घुसकर पंखे के चुल्ले में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया । भोर में लोगों ने देखा तो हड़कम्प मच गया । इंदर के दो बेटे शिवा (14) शिवम (12) व एक बेटी शिवानी(10) हैं ,पत्नी किरण घटना के समय अपने मायके गोझवार गांव में थी । सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।