प्रयागराज
चोरी हुई ट्राली मिली करछना मे ,मेजा में ट्रैक्टर
प्रयागराज,करछना -: मेजा के करदहा गांव निवासी रामनरेश यादव का ट्रैक्टर ट्राली 22 फरवरी बुधवार को रात्रि मेजा के धरावल गांव से चोरी हो गया था। पीड़ित ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर बरामदगी की गुहार लगाई। वहीं खोजबीन मे ट्रैक्टर धरावल से दो किलोमीटर दूर भसुंदर रेलवे पुलिया के पास मंदिर से मिल गया। लेकिन ट्राली नही मिली। वहीं रामनरेश ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका महिंद्रा ट्रैक्टर जो कि उनके बेटे विकास कुमार यादव के नाम था। वह ट्रैक्टर धरावल गांव निवासी उनका ड्राइवर विनोद कोल चलाता था। रोज की तरह विनोद ट्रैक्टर ट्राली ले जाकर अपने घर के बगल खड़ा कर दिया। वहीं बुधवार रात अज्ञात चोरों ने वहां से ट्रैक्टर ट्राली गायब कर दिया। सुबह ट्रैक्टर मालिक राम नरेश जब ट्रैक्टर के पास पहुंचे तो देखा कि ट्रैक्टर ट्राली गायब था। काफी खोजबीन की गई तो ट्रैक्टर कुछ दूरी पर मिल गया लेकिन ट्राली नही मिली। वहीं मेजा थाने के दरोगा संजय कुमार ने शनिवार को ट्राली करछना थाना क्षेत्र के केचुहा नेवादा करछना से बरामद किया। मेजा पुलिस ने संदिग्ध दो लोगों को पुछताछ के लिए पकड़ा है। ट्राली गायब करने के मामले में धरावल के एक युवक व करछना के केचुहा गांव के एक युवक को पकड़कर पुछताछ की जा रही है।