अयोध्या में 23 नए होम्योपैथिक अस्पताल खोलने की हो रही तैयारी, भेजा प्रस्ताव
अयोध्या। होम्योपैथिक चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जिले में नए होम्योपैथिक अस्पताल खोले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के तहत होम्योपैथिक विभाग की ओर से जनपद में 23 नए होम्योपैथिक अस्पताल खोलने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अभी होम्योपैथिक विभाग को प्रस्ताव पर शासन से मंजूरी का इंतजार है।
निदेशक होम्योपथी के आदेश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी की ओर से यह प्रस्ताव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अयोध्या मंडल को भेज दिया गया है। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम चौधरी के अनुसार वर्तमान समय में जिले में 20 होम्योपैथिक अस्पताल संचालित हो रहे हैं। जनपद में 23 नए राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों की स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, जिनमें शहरी क्षेत्र में दो अस्पताल व ग्रामीण क्षेत्र में 21 अस्पताल को शामिल किया गया है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो जनपद में होम्योपैथिक अस्पतालों की संख्या 43 हो जाएगी। इसके साथ हर अस्पताल में एक-एक चिकित्साधिकारी व फार्मासिस्ट के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मी की आवश्यकता को भी शामिल किया गया है।
इन जगहों के लिए भेजा गया प्रस्ताव
शहरी क्षेत्र : दर्शनगर व कलेक्ट्रेट
ग्रामीण क्षेत्र : रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर, सोहावल, मसौधा, पूरा बाजार, अमानीगंज, हैरिग्टनगंज, तारुन, मवई, रानीबाजार, रानीमऊ, बेलसर, कुमारगंज, रौजागांव, महबूबगंज, शाहगंज बाजार, हैदरगंज, जाना बाजार व भदरसा।
वर्तमान में जिले 20 होम्योपैथिक अस्पताल संचालित हो रहे हैं। वर्ष 2022-23 के लिए जनपद में 23 नए राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों की स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इन प्रस्तावों पर शासन से मंजूरी मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
– डॉ. घनश्याम चौधरी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, अयोध्या