राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, किया पौधरोपण
- मंदिर चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी को देखा, विभिन्न गैलरी से बाबा को निहारा
वाराणसी। देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा दरबार में सपरिवार राष्ट्रपति ने स्वर्ण शिखर को नमन कर उत्तरी गेट से गर्भ गृह में प्रवेश किया। मन्दिर के पुजारियों गर्भगृह के अर्चक नीरज पांडेय, सत्यनारायण चौबे और संजय पांडेय ने सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देश के प्रथम नागरिक और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद को ज्योर्तिलिंग का षोडशोपचार विधि से विधिवत पूजन अर्चन कराया। दरबार में राष्ट्रपति ने पूरे श्रद्धाभाव से बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाते हुए देश में खुशहाली की कामना की।
दर्शन पूजन के पश्चात् राष्ट्रपति को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहींं, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र पांडेय ने अंग वस्त्र और दुपट्टा माला प्रसाद भेंट किया। विश्व पर्यावरण दिवस होने के चलते राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया। वहीं राज्यपाल ने भी परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद राष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने निकले, जहां उन्होंने मंदिर चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी को देखा। कॉरिडोर के बनने की सभी फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न गैलरी से ही बाबा भोलेनाथ को निहारा।
इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे। धाम में राष्ट्रपति के आगमन को देख रेड कार्पेट बिछाई गई थी। मंदिर में राष्ट्रपति का डमरुओं की निनाद के बीच स्वागत किया गया। इसके पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने एक दिवसीय पर अपरान्ह में वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की और पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।
बाबतपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बरेका के हेलीपैड पर वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से आये। यहां राष्ट्रपति का स्वागत पहले से मौजूद महाप्रबंधक अंजली गोयल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर किया। गेस्ट हाउस में भी महाप्रबंधक ने राष्ट्रपति की अगवानी की। बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये।