राष्ट्रपति के सुरक्षा का पूर्वाभ्यास और फोर्स ब्रीफिंग की तैयारी, यातायात प्रतिबंधित
- सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई: पुलिस कमिश्नर
वाराणसी। देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वाराणसी आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में है। शनिवार को राष्ट्रपति के सुरक्षा का पूर्वाभ्यास और फोर्स ब्रीफिंग किया जायेगा। जिन रास्तों से राष्ट्रपति के काफिले को गुजरना है उन रास्तों पर आवागमन डायवर्ट किया गया है। यह व्यवस्था रविवार सुबह आठ बजे से शाम सात तक प्रभावी रहेगी। यातायात पुलिस विभाग ने रूट डायवर्जन को कड़ाई से पालन के लिए तैयार है।
पांच जून को राष्ट्रपति के आगमन को देख सुबह आठ बजे से शाम सात बजे डायवर्जन प्रभावी रहेगा। इसमें चौकाघाट लकड़ीमंडी चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि के वीसी आवास की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ट करके निकाला जाएगा। इसी तरह लहुराबीर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को प्रदीप होटल अमर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। तेलियाबाग मरीमाई तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को तेलिया बाग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया व अंधरापुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो अपने गंतव्य को जाएंगे। तेलिया बाग की तरफ से आने वाले किसी भी वाहन को प्रदीप होटल तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी आवास रोड होते हुए लकडी मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह पिपलानी कटरा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा। लहरतारा कैंसर अस्पताल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट फ्लाई ओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को कैंट फ्लाई ओवर के नीचे से सर्विस लेन से निकाला जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के राष्ट्रपति की सुरक्षा में 11 एसपी रैंक, 12 एडिशनल एसपी, 22 डिप्टी एसपी, 180 दरोगा, 1100 पुरुष कांस्टेबल और 100 महिला कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताते चले,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित कार्यक्रमों में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, गंगा आरती और बरेका गेस्ट हाउस जाना शामिल है।