यूपी में करीब 20 दिन से अधिक रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अक्टूबर से शुरू हो सकती है. फिलहाल इस यात्रा के लिए को लेकर अभी कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष की ओर से अक्टूबर में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि यात्रा इस बार गुजरात से मेघालय तक होगी. हालांकि इस विषय पर कांग्रेस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण कब से शुरू होगा. इसके लिए रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है. पश्चिम से पूर्व की दिशा में होने वाली इस यात्रा के लिए उन राज्यों से रूट प्लान व कार्यक्रम की डिटेल मांगी जा रही है, जहां से यात्रा को होकर गुजरना है.
उत्तर प्रदेश में दो हफ्ते से अधिक समय तक यात्रा की तैयारी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को उत्तर प्रदेश में कम से कम 15 से 20 दिन करने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा कम से कम 30 से 35 लोकसभा सीटों कर होकर गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी उन सभी लोकसभा सीटों पर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे. जिस पर पार्टी के मौजूदा जातीय समीकरण फिट बैठ रहा हो. भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से बुंदेलखंड होते हुए बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, कानपुर, लखनऊ, देवीपाटन व पूर्वाचल होते हुए बिहार में दाखिल होगी. इन सभी सीटों पर मुस्लिम निर्णायक भूमिका में है. कांग्रेस पार्टी को इस बार लोकसभा में मुसलमान अपने पक्ष में आता दिख रहा है. ऐसे में पार्टी अपने ने जातीय समीकरण मुस्लिम-दलित को जोड़ने के लिए इन क्षेत्रों में यात्रा को प्रभावी रूप से निकालने की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा में 2009 के लोकसभा सीटों पर फिर से मजबूत पकड़ करने के लिए हर उसे भूभाग को छूने की कोशिश कर सकते हैं.
प्रमुख धार्मिक स्थलों व प्रमुख क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात का बन रहा प्लान
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए केंद्रीय कमेटी को उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्तावित मार्ग की सूची जल्दी बनाकर भेजने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के आदिवासी इलाकों से लेकर कई बड़े धार्मिक स्थलों तक को इस यात्रा के रूप में रखे जाने की तैयारी है. पार्टी ने मध्य प्रदेश से भारत जोड़ो यात्रा को उत्तर प्रदेश में दाखिल होने के लिए दो विकल्प देने की तैयारी में है. पहले चित्रकूट और दूसरा झांसी मार्ग. भारत जोड़ो यात्रा इन्ही दो मार्गों में से किसी एक से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा के प्रवेश करने की शुरुआत किसी बड़े धार्मिक या ऐतिहासिक स्थल से हो सकता है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी चित्रकूट के मंदिरों के साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ, अयोध्या सहित सहित श्रावस्ती बौद्ध धर्म के स्थल भी शामिल किए जाने का प्रस्ताव शामिल किया जा रहा है.