झांसी में राहुल बोले- संविधान की किताब को फाड़कर फेंकना चाहती है बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी
झांसीः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को झांसी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. दोनों ने रानी लक्ष्मी बाई किले की तलहटी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर जनता के साथ लूटखसोट करने और ठगने का आरोप लगाने के साथ साथ सत्ता में आने पर प्रदेश की जनता को शुद्ध आटा और मोबाइल में डाटा देने का वादा किया। वहीं राहुल ने भी भाजपा सरकार को जमकर कोसते हुए भाजपा पर बाबा साहब के संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया. वहीं, राहुल गांधी ने रानी लक्ष्मीबाई की धरती सौगंध खाते हुए संविधान की रक्षा करने की बात कही और गठबंधन की सरकार बनते ही हर नागरिक के खाते में 8500 टकाटक टकाटक भेजने की बात कही. इसके साथ ही हजारों की भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर की उपाधि दी.
छाते लटका कर भ्रष्टाचार कियाः राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झांसी-ललितपुर के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन प्रत्याशी नहीं, बबर शेर है. उन्होंने कहा कि झांसी को स्मार्ट सिटी के नाम पर छाते लटका कर भ्रष्टाचार किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना में लोगों की जान जा रही थी. गंगा में लाशों के ढेर थे और अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन नहीं थी. तब नरेंद्र मोदी कह रहे थे- थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ और मीडिया के लोग कह रहे थे- वाह.. क्या प्रधानमंत्री है, क्या मजेदार बात बोली है.
संविधान को कोई ताकत खत्म नहीं कर सकतीः राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपकी जमीन छीनने का बहाना बनाते है. डिफेंस कोरिडोर और अन्य बहाने बनाकर आपकी जमीन का सही दाम न देकर छीन लेते हैं. यह चुनाव पहली बार देश के संविधान को बचाने का चुनाव है. देश की जनता को जो भी मिला है, इसी संविधान से मिला है. संविधान के बिना हिंदुस्तान के लोगों के अधिकार छिन जाएंगे. जहां, INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है. वहीं, BJP-RSS और PM मोदी संविधान को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि से कहता हूं की संविधान को भाजपा तो छोड़ो, कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती.
गरीबों के खातों में टकाटक पैसा भेजेंगेः राहुल ने कहा कि यूपीए की सरकार में सत्तर हजार करोड़ रुपए हमने किसानों का कर्जा माफ किया था. उतना पैसा नरेंद्र मोदी ने 22 अरब पतियों को दे दिया. इंडिया गठबंधन ने मन बना लिया कि जितना पैसा भाजपा ने अरबपतियों का माफ किया, उतना पैसा हम अपनी सरकार में गरीबों के बैंक खाते में टकाटक टकाटक भर देंगे. किसानों को नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू की काले कानून लाए एमएसपी नहीं दी. चार जून को हम हिंदुस्तान के गरीब किसानों का कर्जा माफ करने जा रहे हैं. जैसे यूपीए सरकार में किया था वैसे हम इंडिया गठबंधन में करेंगे. उन्होंने कहा कि नया कानून बनाएंगे, बेरोजगारों को नौकरियां हम देंगे. करोड़ो युवाओं को लखपति बनाएंगे, करोड़ों युवाओं को रोजगार दिलाएंगे.
“टैंपो लिए घूम रहे हैं सारे बीजेपी के लोग, एयरपोर्ट पकड़ा दिए, रेलवे बेच रहे हैं, डिफेंस इंडस्ट्री दे दी, सारा का सारा प्राइवेटाइज कर दिया। सब 22 अरबपतियों को दे दिया, आपको क्या मिला? हिंदुस्तान के युवाओं को क्या मिला?” हम हिंदुस्तान के सारे बेरोजगार युवाओं और ग्रेजुएट्स को पहली नौकरी का अधिकार देने जा रहे हैं, जो भी युवा अपना हाथ उठाएगा उसकी पहली नौकरी पक्की और 1 साल में करोडों युवाओं को लाखपति बनाएंगे, करोड़ों महिलाओं को लाखपति बनाएंगे.”
यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह हैः अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह है. एक तरफ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने वाले और दूसरी तरफ बाबा साहब के संविधान को बचाने वाले लगे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का व्यक्ति गरीब आर्थिक स्थिति से टूटा हुआ है, इसलिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने एंबुलेंस चलाई थी, जिससे गांव देहात का गरीब व्यक्ति निशुल्क जल्दी अस्पताल पहुंच जाए. लेकिन भाजपा की सरकार ने एंबुलेंस को बदल दिया. हमारी सरकार ने अस्पताल दिया था लेकिन भाजपा ने बेच दिया. भाजपा ने ट्रेन, बंदरगाह, हवाई अड्डा बेच दिए और नौकरियां बंद कर सब ठेके पर दे दिया. कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने को हमारी सरकार ने डायल 100 चलाई थी, लेकिन भाजपा ने उसे भी बदल कर डायल 112 कर दिया. नंबर बढ़ते ही पुलिस वालों ने सोचा हमारा नंबर बढ़ गया तो उन्होंने भ्रष्टाचार बढ़ा दिया.
भाजपा का गिरता जा रहा ग्राफः उन्होंने कहा चार चरणों का चुनाव हो चुका है, भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है, झांसी के लोग भी भारतीय जनता पार्टी की विदाई की तैयारी कर रहे हैं. भाजपा की दस साल की सरकार में किसानो से लूट हई और किसानों का पैसा भाजपा नेता की जेब में पहुंच गया. सिंचाई का इंतजाम नही हुआ, किसान खाद की बोरी लेकर आया तो वह भी चोरी हो गई. जैसे उद्योगपति भारत छोड़ कर चले गए, वैसे ही यूरिया बनाने वाले भी भारत का पैसा लेकर भारत छोड़ कर चले गए. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को एक लाख रुपये, पुरुष बेरोजगारों को एक लाख रुपया और पौष्टिक आटा और मोबाइल नेटवर्क के लिए डाटा फ्री देंगे.
झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पूरे बुंदेलखंड में सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती. इसी सीट पर 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य जीत हासिल कर केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के जनता से जुड़ाव रहने के नाते भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ी है।. राहुल गांधी और अखिलेश यादव इस लोकसभा चुनाव में पांचवी सामूहिक सभा को संबोधित कर जा रहे हैं. लक्ष्मीबाई के किले की टहलती राहुल गांधी और अखिलेश यादव को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं की काफी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है.