थाने से शुरुआत, कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा, फिर मंदिर और कोर्ट में शादी
उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में एक ही जगह पर तैनात महिला व पुरुष सिपाही में पहले प्यार हुआ और दोनों की बात शादी तक पहुंच गई. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. लेकिन, बीच में कुछ ऐसी गलतफहमी पैदा हुई कि पुरुष सिपाही महिला सिपाही से दूरियां बनाने लगा और खुद की शादी के लिए लड़की की तलाश करने लगा.
जैसे ही महिला सिपाही को इसकी भनक लगी, उसने पहले तो अपने प्रेमी सिपाही को समझाया लेकिन, जब वह नहीं माना तो खुद से दूर होता देख महिला सिपाही ने उसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया, जहां दोनों तैनात थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों में जो गलतफहमी थी वह दूर हुई और दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. अब फिर से दोनों एक ही थाने में तैनात होकर अपने-अपने काम संभाल रहे हैं.
उन्नाव के सदर कोतवाली में तैनात योगेंद्र 2018 बैच का सिपाही है. करीब 2 साल से सदर कोतवाली में उसकी तैनाती है. इसी कोतवाली में 3 साल से अधिक समय से 2019 बैच की महिला सिपाही ममता भी तैनात है. योगेंद्र व ममता उस समय एक दूसरे के करीब आए जब इन दोनों की ड्यूटी एक ही जगह पर लगती थी. दोनों एक ही गाड़ी से ड्यूटी पर जाते थे, जिसमें दोनों में इश्क हो गया.
कुछ समय बीतने के बाद योगेंद्र व ममता एक दूसरे के बिना ना जीने की बातें करने लगे. दोनों ने शादी करने का भी फैसला किया लेकिन, बीच में कुछ गलतफहमी ऐसी हो गई कि योगेंद्र ममता से दूर भागने लगा. ममता को जब इस बात का एहसास हुआ तो उसने पहले तो योगेंद्र को समझाया लेकिन, योगेंद्र फिर भी नहीं माना.
योगेंद्र के ना मानने पर रिश्तों की डोर को टूटता देख महिला सिपाही ने योगेंद्र पर 19 जून 2024 को दुष्कर्म व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद योगेंद्र को कुछ लोगों ने समझाया. योगेंद्र को भी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद दोनों ने आनन-फानन में सदर कोतवाली क्षेत्र में ही स्थित गोकुल बाबा मंदिर में जाकर शादी कर ली.
वहीं ममता ने बताया कि कुछ गलतफहमियां हम दोनों लोगों के बीच में हो गई थीं, जिसकी वजह से मुझे मुकदमा दर्ज कराना पड़ा. अब हम दोनों लोग एक हो गए हैं और सारे विवाद खत्म हो गए हैं. हम दोनों लोगों ने बीती बातें भूल कर शादी कर ली है. अब हम दोनों को एक दूसरे से कोई शिकवा शिकायत नहीं है.
वही योगेंद्र ने बताया कि कुछ गलतफहमियों की वजह से हम दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे लेकिन, अब गलतफहमियां दूर हो गई हैं. हमने कोर्ट में भी शादी कर ली है. अब दोनों अपने-अपने पटल पर काम करते हुए नजर आए और बेहद खुश दिखे.