भाजपा में बगावत, पार्टी विधायक के बेटे ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा निर्दलीय पर्चा
आगरा: यूपी की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने निर्दलीय नामांकन किया है. इस दौरान भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल भी कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि विरोध पार्टी से नहीं है, लेकिन पार्टी ने जिसे प्रत्याशी बनाया है, उससे न मैं खुश हूं और न ही जनता. जनता ही सीट पर अपना फैसला करेगी. मैं बेटे के लिए प्रचार करूंगा, लेकिन पार्टी से मेरी कोई बगावत नहीं है.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को टिकट दिया था. इसके बाद यहां से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को अपने पिता बाबूलाल के साथ रामेश्वर चौधरी कलक्ट्रेट पहुंचे.
बता दें कि भाजपा ने विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया तो चौधरी बाबूलाल और उनके बेटे चौधरी रामेश्वर ने पार्टी से बगावत कर दी है. दरअसल, जिले में हुए सीएम योगी के जनसभा में भी चौधरी बाबूलाल नहीं पहुंचे थे. वहीं बाबूलाल की रविवार को एक होटल में भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल के साथ मीटिंग हुई, लेकिन उस मीटिंग में कोई बात नहीं बनी. बता दें कि चौधरी रामेश्वर ने पहले भी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय ताल ठोक चुके हैं.
वहीं, इसको लेकर चौधरी रामेश्वर ने कहा कि जनता ने मुझे महापंचायत के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दिया है. मेरा भाजपा से कोई विरोध नहीं है. मैं पार्टी से प्रत्याशी बदलने की बात कर रहा हूं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया. इसलिए मैंने नामांकन किया है. यदि पार्टी अभी भी अपना प्रत्याशी बदल देगी तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा.