क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 25 से 30 मार्च,13 जनपद के कलाकार करेंगे प्रतिभाग
बस्ती। राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. लखनऊ के निदेशक आनन्द कुमार आई.ए.एस. के पत्र सं. 892 दिनांक 31 दिसम्बर 2022 द्वारा श्री महादेव शुक्ल कृषक इण्टर कालेज गौर के कला अध्यापक डॉ. नवीन श्रीवास्तव को क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का संयोजक नियुक्त किया गया है।
आज प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. दूरस्थ स्थानों में रहने वाले तथा ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को अकादमी के गतिविधियों से जोड़ने के साथ-साथ प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी 25 से 30 मार्च के मध्य बस्ती जनपद में आयोजित करने जा रही है। जिसमें 13 जनपद गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया के कलाकार प्रतिभाग करेंगें।
प्रदर्शनी हेतु प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, प्रविष्टि के साथ आधारकार्ड या हाईस्कूल अंकपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रतिभागीचित्रकला, ग्राफिक्स, रेखांकन एवं प्रेस लेआउट विधा में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु प्रविष्टि शुल्क सौ रू. निर्धारित है। प्रदर्शनी हेतु प्रविष्टियों का प्रथम चरण में छायाचित्र के आधार पर कृतियों का चयन अकादमी द्वारा गठित समिति के माध्यम से अकादमी में होगा। छायाचित्र अधिकतम दो कृतियों के दो-दो सेट (6”x4”,7”x5”) तथा स्वयं की दो-दो फोटो जमा करना होगा। छायाचित्र के पीछे एक स्लिप चिपकाकर कृति का विवरण, सुस्पष्ट नाम, पता, शीर्षक, माध्यम, आकार लिखकर 05 मार्च तक प्रेषित करना होगा साथ ही यह ध्यान रखें कि प्रदर्शनी हेतु जो भी चित्र प्रतिभागी भेज रहें हैं वह वर्ष 2019 के बाद की ही सृजित होनी चाहिए। किसी भी जानकारी हेतु 9450569474, 7607592575 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
प्रदर्शनी के लिए चित्र का आकार 3×3.5 फिट तथा मूर्ति का आकार 2×1, 5×1 फिट तक अनुमान्य है। प्रदर्शनी हेतु चयनित कलाकृतियों में से तीन सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को दस दस हजार रु प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. द्वारा प्रदान की जायेगी।इस प्रदर्शनी हेतु हमने स्थानीय स्तर पर एक समिति का गठन किया है जिसमें डॉ रमा शर्मा, डॉ संदीप श्रीवास्तव, एवं सरिता शुक्ला शामिल हैं।