उत्तर प्रदेशलखनऊ
समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से बदला प्रत्याशी, रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को मिला टिकट
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी का टिकट कैंसिल कर दिया है। अब पार्टी की तरफ से रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि पूर्व में इस सीट पर राजेंद्र एस बिंद को पार्टी ने टिकट दिया था। गौरतलब है कि रमेश बिंद भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है।