उत्तर प्रदेशलखनऊ
संजीव डे भारत हिंदू महासभा के कार्यालय मंत्री पद पर मनोनीत
लखनऊ। संजीव डे को भारत हिंदू महासभा के कार्यालय मंत्री पद पर मनोनीत किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा संतोष शुक्ला को देवीपाटन मंडल का अध्यक्ष व डिंपल दत्ता को महिला मोर्चा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। तीनों का मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। प्रदेश महामंत्री सचिन तुलसी तीनों को मनोनयन पत्र दिया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेशमणि मिश्र ने कहा कि ये सभी नवनियुक्त पदाधिकारी महासभा के सिद्धांतों, मूल्यों, मान्यताओं, योजनाओं, नीतियों और मुद्दों को आत्मसात करते हुए जन-जन तक पहुंचाएंगे।