बस्तीसंतकबीरनगर
बस्ती हड़िया से करमैनी 2 लेन सड़क का शिलान्यास आज
बस्ती
हड़िया (बस्ती) से करमैनी (संत कबीर नगर) तक कुल 49 किलो मीटर की 2 लेन सड़क का आज शिलान्यास होगा | इसके बन जाने से दो जिलों के लाखों लोगों के आवागमन में काफी सुविधा बढ़ जायेगी | आज पूरे भारत में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है | इसी कड़ी में उक्त सड़क का भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रीय लोगो में काफी उत्साह है |