बाराबंकी में चला एसडीएम का बुलडोजर, तहसील प्रशासन ने ढहाई अवैध प्लॉटिंग
फतेहपुर/बाराबंकी: कस्बे में बिना ले-आउट पास किये अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत पर एसडीएम ने जेसीबी से अवैध प्लाटिंग ढहाते हुए 11 लोगों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। एसडीएम की इस कार्यवाही से अवैध प्लाॉटिंग करने वालों में हडकंप मच गया है।
कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला नालापार उत्तरी में डम्पिंग ग्राउण्ड के निकट भूमि पर बिना ले-आउट पास कराए हुए टुकडों में प्लॉट काटकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। जिसकी सूचना एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा को मिली। जिसके बाद एसडीएम राजस्व, नगर पंचायत और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम के आदेश पर अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे इकराम, सन्तोष कश्यप, शाद, शहाबुद्दीन, जाने आलम, राजेन्द्र कुमार, प्रभाचन्द्र, शानू आदि समेत 11 लोगों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बिना ले-आउट पास कराए हुए, बिना किसी जानकारी के अवैध तरीके से प्लाटिंग हो रही थी। जिसपर कार्रवाई की गई है।