सुलतानपुर: पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालय बनेंगे माडल, जयसिंहपुर क्षेत्र के चार स्कूलों का हुआ है चयन
मोतिगरपुर, सुलतानपुर। सदर विधानसभा के मोतिगरपुर और जयसिंहपुर ब्लॉक के चार परिषदीय विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना में किया गया है। इन विद्यालयों में 12वीं तक की पढ़ाई होगी और विद्यार्थियों को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाया जाएगा। पीएम श्री भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली वित्त पोषित योजना है।
इस योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें भौतिक संसाधन और अतिरिक्त भी उपलब्ध है ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की ओर से ऑनलाइन सूचनाएं भेजी गई थी।
प्रधानाध्यापक द्वारा भेजी गई सूचनाओं का सत्यापन करने के बाद बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने 60 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों का नाम शासन स्तर पर भेजा था। जिनमें मोतिगरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय काछा भिटौरा और हमजाबाद तथा जयसिंहपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भभोट और अठैसी चयन किया गया है।
पीएम श्री मॉडल विद्यालयों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करते हुए उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। कंप्यूटर साइंस गणित लैब एवं समृद्ध पुस्तकालय बनाया जाएगा। बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप पाठ्यक्रम से पढ़ाया जाएगा और उनके कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।
विद्यालय आदर्श के रूप में परिभाषित होंगे। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सौर ऊर्जा जैविक खेती, प्लास्टिकमुक्त परिसर की अवधारणाएं विकसित की जाएंगी। पीएम श्री योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय को करीब दो करोड़ रुपए की लागत से मॉडल विद्यालय के रूप में बनाया जाएगा। इस योजना में उन्हीं विद्यालयों का चयन किया गया है जिनके पास अतिरिक्त भूमि उपलब्ध है।