उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
लखनऊ में वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का निधन , ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में चल रहा था इलाज
लखनऊ। राजधानी समेत देश के चर्चित वकीलों में शुमार वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार सुबह निशातगंज हॉस्पिटल में निधन हो गया। जिलानी को तकरीबन छह महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से उनकी सेहत लगातार गिरती चली गई। बीते एक हफ्ते से उनकी हालत काफी खराब थी। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
गौरतलब है कि जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संस्थापक रहे थे। इसके आलावा वो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव भी रहे। जिलानी ने यूपी के अपर महाधिवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाई थी।
जफरयाब जिलानी का नाम बाबरी मस्जिद मामले में पैरोकार के रूप में काफी चर्चित हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार जिलानी का पार्थिव शरीर उनके राजधानी स्थित आवास पर लाया जा रहा है। जहां कई बड़े नेता और देश -प्रदेश के गणमान्य लोगों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।