लखनऊ जाते हुए कुछ देर आंवला रूके जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर
ख्वाजा एक्सप्रेस
आंवला-लखनऊ जाते समय महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्र आनन्द गिरि जी महाराज कुछ देर आंवला अशोक शर्मा के आवास पर रुके तथा स्थानीय भक्तजनों से भेंट वार्ता की महामंडलेश्वर जी ने कहा कि युग बदल रहा है यह सदी सनातन हिंदू संस्कृति की सदी होगी पूरा विश्व सनातन हिन्दु संस्कृति को अपनाने के लिए लालयित हो रहा है।
इस्कॉन जैसी श्री कृष्ण भक्ति की संस्था दुनिया भर के लोगों को भगवान कृष्ण की भक्ति भगवत गीता की ओर मोड़ रही है हरिद्वार ऋषिकेश गंगोत्री में अनेक पाश्चात्य देश के लोग हिंदू सन्यासी होकर हिंदू संस्कृति में ढल गए हैं। सनातन संस्कृति ही सच्चे अर्थो में मानवीय संवेदना और धर्म का मूल है सनातन हिंदू संस्कृति इंसान को इंसानियत का पाठ पढ़ती है।
उधर भारत का हिंदू अपनी पहचान खोने में लगा है चोटी,जनेऊ, वेशभूषा भारतीय खानपान को त्याग कर पाश्चात्य की गंदगी को अपनाता जा रहा है। देश का दुर्भाग्य है आजादी के बाद भारत मे 8% हिंदू आबादी कम हुई है तथा 44% मुस्लिम आबादी भारत मे वृद्धि हुई है यह आंकडे बहुत चिंताजनक और चौंकाने वाले हैं अगर हिंदू सचेत नहीं हुआ तो भारत को मुस्लिम देश बनने में समय नही लगेगा। इस्लाम की नजर में पहले से ही हिंदु काफिर है।
हिंदू को अपनी जनसंख्या तथा अपनी संस्कृति दोनों को बढाना होगा तभी भारत सुरक्षित रह सकेगा
महामंडलेश्वर जी ने कहा कि योगी और मोदी दोनों राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं देश की जनता उनके साथ खड़ी है यह चुनाव राष्ट्रभक्ति का चुनाव है चुनाव में कम मतदान यह भी बहुत चिंता की बात है।
एक प्रश्न के उत्तर में कहा भारत में रहने वाले मुसलमान कुछ समय पहले हिंदू से ही मुसलमान बने औरंगजेब के काल में मुसलमान बनाने के लिए मजबूर किए गए मुसलमान भी इस बात को स्वीकार करता है आज आवश्यकता है कि मुसलमान फिर से अपने पूर्वज हिंदुओं के धर्म में वापस आए तथा हिंदू उनका स्वागत करें।
बड़ी मात्रा में मुसलमान विद्वान और विचारक समय पर हिंदू संस्कृति से प्रभावित हो रहे हैं। महामंडलेश्वर जी ने कहा सनातन हिंदू धर्म में जाति प्रथा यह बुराई समाप्त होनी चाहिए तथा जो पिछड़े दलित है उनको समाज में उचित सम्मान मिलना चाहिए। जाति के आधार पर समाज को बांटा जा रहा है समाज कमजोर हो रहा है जातिगत व्यवस्था समाप्त कर साधन संपन्न और गरीब इस आधार पर सरकार की योजनाएं होनी चाहिए।
मदरसों का कोई औचित्य नहीं है मदरसे कट्टरवाद की शिक्षा देते हैं दुनिया में सभी आतंकवादी उग्रवादी मानवता के दुश्मन किसी न किसी मदरसे से मजहबी कट्टरवादी सोच से निकले हैं मदरसों को सरकारी अनुदान समाप्त किया जाए। जनसंख्या की समस्या को देखते थे दो बच्चों से अधिक कानून बनाकर प्रबंध किया जाए तथा दो बच्चों से अगर ज्यादा होते हैं तो उसकी तमाम सरकारी सुविधाएं और वोट का अधिकार भी समाप्त कर दिया जाए श्री राम मंदिर का निर्माण किस युग की महानतम उपलब्धियां में से एक उपलब्धि है।
स्थानीय भक्ति गोपाल कृष्ण अग्रवाल रविंद्र प्रसाद शर्मा प्रधानाचार्य शंकर लाल पाल, उमेश गुप्ता, संजय गुप्ता, सुरेश गंगवार, संजीव जौहरी, पत्रकार राजू वर्मा, जोगेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार शर्मा, अजय पाल सिंह, आदि भक्त गण मौजूद रहे।