गायिका और अभिनेत्री मल्लिका राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिला शव
अमेठी: सुल्तानपुर में मशहूर गायिका और फिल्म अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मल्लिका का शव उनके कमरे में मिला है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
गायिका का शव मंगलवार को सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड स्थित आवास पर कमरे में मिला है. यह खबर जैसे-जैसे लोगों को पता चली, आवास पर भीड़ जुटने लगी. कुछ देर बाद ही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. कमरे में मल्लिका का शव पाया गया. फिलहाल यही बताया जा रहा है कि गायिका ने खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस हालात को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में गायिका के परिजनों से भी बात की है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह का मामला सामने आया है.
पुलिस ने घरवालों से जानकारी लेने के बाद मल्लिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस घटना के कारणों और हालात का गंभीरता से परीक्षण कर रही है. वहीं, गायिका की मौत की जानकारी से उनके प्रशंसकों में गहरी निराशा और शोर है.