उत्तर प्रदेशवाराणसी
गायक शान ने अस्सीघाट पर अपनी मां सोनाली मुखर्जी का विधि विधान से श्राद्ध किया
उल्लेखनीय है कि गायक शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन जनवरी 2022 में हुआ था। सोनाली मुखर्जी भी गायिका थीं। वर्ष 1970 से 2000 तक उन्होंने कई फिल्मी गानों में कोरस गायक के तौर पर अपनी आवाज दी थी। पिता मानस मुखर्जी के निधन के बाद शान ने कहा था कि उनकी मां ने उन्हें और बहन को अकेले ही पाला था। शान एक प्रसिद्ध गायक, संगीत निर्देशक, एंकर और अभिनेता हैं। शान बॉलीवुड के प्रतिभाशाली गायकों में से एक हैं। शान नें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उर्दू और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में गाया है। कई टीवी रियलिटी शो को जज किया है।