सीतापुर: आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने तीन घरों को बनाया निशाना, नकदी समेत जेवरात किया पार
तालगाव/सीतापुर। कोतवाली इलाके में आधा दर्जन नकाबपोश असलहा धारी बदमाशों ने जमकर कांटा तांडव, तीन घरों को बनाया निशाना। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में जुटी है। बुधवार की रात आधा दर्जन अज्ञात असलहा धारी बदमाशों ने क्षेत्र के इमलिया ग्राम पंचायत के मजरा ठेकेदार पुरवा निवासी शिव सागर पुत्र बैजनाथ के घर के पीछे की दीवार फांद कर बदमाश दाखिल हुए। घर के अंदर का दरवाजा तोड़ने लगे इसी बीच गृह स्वामी की सक्रियता के चलते बदमाश वहां से निकलकर जितेंद्र पुत्र रामनरेश के घर पर धावा बोल दिया। इनके घर से कुछ रुपए सहित गृहस्ती का सामान ले उड़े।
उसके बाद बदमाशों ने पड़ोस के गांव जौहरापुर निवासी सोनू पुत्र राममिलन के घर दाखिल होकर परिजनों को बंधक बनाकर इनके घर में रखी 20000 की नकदी सहित एक गले का हार, झाला, मगल सूत्र, कमर बिछुवा, पायल आदि कीमती बर्तनों सहित लगभग दो लाख रुपए के माल पर हांथ साफ कर दिया। मौके वारदात के बाद गांव के बाहर बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। इस संबन्ध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया चोरी हुई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।