आईटीआई में आयोजित हुआ स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम
बहराइच। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता आईटीआई बहराइच एवं नानपारा एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाता सतीश ग्रामोद्योग संस्थान सोहरवा बहराइच एवं फ्यूचर सेफ सोसायटी पयागपुर, बहराइच के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत आयोजित स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने दीप
प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ युवाओ ंको आह्वान किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डिजिटल इण्डिया के सपनों को साकार करने हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। श्री त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया गैजेट्स का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री एवं जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने भी सम्बोधित करते हुए बताया कि स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों के 365 प्रशिक्षार्थियों के सापेक्ष 281 स्मार्टफोन एवं 26 टैबलेट का वितरण किया गया। जबकि दूसरे विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन डी.के. त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, दिलीप श्रीवास्तव, सतीश ग्रामोद्योग के अश्वनी श्रीवास्तव, फयूचर सेफ के सर्वेश शुक्ला, नसीम अहमद, धर्मेन्द्र कुमार, अनुराधा देवी, पीयूष तिवारी, राहुल बाजपेयी, धर्मेन्द्र गोंड, मसऊद अहमद, रमेश कुमार, अमित पाण्डेय, संगीता, आयशा व अर्पित कटियार सहित अन्य सम्बन्धित तथा बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।