स्मृति ईरानी ने निभाई परंपराः नई नवेली दुल्हन को मुंह दिखाई में दिया आवास
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूं ही नहीं अमेठी की दीदी बन गई हैं. वह हमेशा आम लोगों से सीधे जुड़कर उनसे रिश्तों की डोर मजबूत करने का प्रयास करती हैं. अमेठी दौरे के अपने दूसरे दिन शुक्रवार को उनकी मुलाकात एक नई नवेली दुल्हन से हो गई. मंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए सबसे पहले मुंह दिखाई की रस्में अदा की. इसके बाद दुल्हन को मुंह दिखाई में एक आवास दिया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह क्षेत्र के गांवों का लगातार दौरा कर रही हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन उनका काफिला अमेठी के पीथीपुर गांव पहुंचा. यहां चौपाल कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से करने का निर्देश दिया. यहां से उनका काफिला बीजेपी कार्यकर्ता विवेक मिश्र के घर पहुंचा. यहां केंद्रीय मंत्री के लिए लंच की व्यवस्था की गई थी. गांव से निकलते ही उनकी मुलाकात एक नई नवेली दुल्हन से हो गई. यूपी में दुल्हन की मुंह दिखाई की एक परंपरा होती है. केंद्रीय मंत्री ने मुंह दिखाई की परंपरा को निभाते हुए दुल्हन को गाड़ी के पास बुलाया. इसके बाद रिश्तों को मजबूत करते हुए दुल्हन से बोलीं, पहले घूंघट उठाओ, तभी मुंह दिखाई का शगुन मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री को देखकर खुश दुल्हन ने प्यार से अपना घूंघट उठाकर उनका अभिवादन किया. इस मुंह दिखाई की रस्म अदा करने के लिए स्मृति ईरानी ने दुल्हन को शगुन के रूप में कुछ रुपये और एक आवास दिया. शगुन पाकर दुल्हन ने भी अपना फर्ज निभाते हुए स्मृति ईरानी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया. पीठीपुर से केंद्रीय मंत्री का काफिला धनापुर और सरैया दुबान गांव पहुंचा. यहां लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. इसके बाद अधिकारियों को तत्काल करने का आदेश दिया.